JoharLive Team
- शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक
चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। इनमें मुख्य रूप से निःशुल्क पोशाक वितरण, ज्ञान सेतु कार्यक्रम द्वारा संचालित कार्य, शिक्षक पंजीकरण अपडेशन, स्कूल बैग वितरण हेतु विद्यालयवार एवं वर्गवार छात्रों की संख्या समेत अन्य कई अन्य विषयों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान कुछ बीआरपी-सीआरपी की उपस्थिति विद्यालयों में संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण उपायुक्त द्वारा फटकार लगाते हुए विद्यालयों में पुर्ण उपस्थिति दर्ज करते हेतु सक्रिय होकर कार्य करने का निदेश दिया गया। बैठक में मौजूद द्वारा ज्ञान सेतु कार्यक्रम के माध्यम से जिले में संचालित कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक उपायुक्त को बताया गया। साथ हीं सहायक प्रखंड प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंड में स्कूल बैग उपलब्ध हो चुका है, जल्द हीं बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा विद्यालयों में दिए जाने वाले मध्यान भोजन को गुणवत्तापूर्ण रखने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जितेंद्र कुमार सिन्हा, प्रोजेक्ट साथ ई कंसलटेंट, फातमा फौजिया, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-समन्वयक, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, समेत अन्य उपस्थित हुए।