Joharlive Team
चतरा। नक्सल प्रभावित चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
कुंदा थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से देशवासियों को बचाने को लेकर जारी लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ तस्कर कुंदा थाना क्षेत्र में अफीम की बड़े पैमाने पर हेराफेरी करने के फिराक में लगे हैं। इसी सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया गया।
श्री राम ने बताया कि छापेमारी के दौरान ही इचाक गांव के अलग-अलग स्थानों से 36 किलो 250 ग्राम गीली अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में चतरा मंडल कारा भेज दिया गया है।