चतरा । शराब तस्करी के खिलाफ चतरा जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस ने कंदाबार नामक गांव में छापेमारी की। इस दौरान वैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को करीब 250 पेटी शराब मिली है। शराब की बोतलों पर अरूणाचल प्रदेश का स्टीकर लगा हुआ है। बताया जा रहा है इन शराब की बोतलों को बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में भेजने की तैयारी थी।
पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस अवैध शराब को गांव के एक घर में स्टॉक कर रखा गया था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए हंटरगंज के पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय और थाना प्रभारी सचिन कुमार दास को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। शनिवार की शाम पुलिस पार्टी छापेमारी के लिए रवाना हुई। गांव में पहुंचने के बाद रामबालक साव का घर की तलाशी ली। घर के एक कमरे में अवैध शराब की पेटियां रखी थी। छापेमारी दल ने उन सभी पेटियों को जब्त कर लिया। मौके से रामबालक साव को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। हंटरगंज के अलावा प्रतापपुर, राजपुर और मयूरहंड थाना क्षेत्र में सैकडों अवैध शराब भट्ठियां संचालित हो रही है। इन भट्ठियों से निर्मित होने वाले वाली शराब बिहार भेजी जाती है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों से अवैध शराब मंगाकर माफिया बिहार में सप्लाई कर रहे हैं।