Joharlive Team

चतरा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आमजनों की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण हेतु उप विकास आयुक्त, मुरली मनोहर प्रसाद, चतरा प्रखंड के लेम पंचायत मुख्यालय पहुंचे। एक-एक कर उन्होंने आमजनों की समस्याओं को सुने, साथ हीं समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
विभागों के स्टॉल पर सुनी गई शिकायतें एवं दी गयी जानकारी ।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से चतरा प्रखंड के लेम पंचायत मुख्यालय में स्टॉल लगाये गये। इनमें पेंशन, कृषि, खाद्य आपूर्ति, आवास योजना, मनरेगा, भू-राजस्व, बाल विकास परियोजना, एसबीएम, जेएसएलपीएस, कौशल विकास केंद्र, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, जिला गव्य विकास विभाग, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विद्युत, स्वास्थ्य आदि विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर लोग अपनी परेशानी लेकर पहुंचे। किसी ने पेंशन से संबंधित आवेदन दिया तो किसी ने कौशल विकास केंद्र पर चलने वाले कोर्स के बारे में जानकारी लिया। सभी का समाधान किया गया। कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज जमा करने की सलाह दी गई।
मामलों के निष्पादन पर खुश थे आमजन
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कार्यक्रम चतरा प्रखंड के सुदुरवर्ती गांवों के ग्रामीण पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा। जिसमें मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं अन्य मामले आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के कारण निष्पादन नहीं किया जा सका। संबंधित पदाधिकारियों ने आमजनों से आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अपील किया।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने कही महत्वपूर्ण बातें
उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें सभी तरह के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में लंबित समस्याओं का भी समाधान होगा। श्सरकार आपके द्वारश् कार्यक्रम में मामलों के निष्पादन के लिए अलग-अलग विभागों के काउंटर लगाए गए हैं, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। ताकि छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आमजनों को जिला कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी तरह की समस्याओं का समाधान किया जाना है। इसमें मानदेय लंबित होने के मामले, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग व विधवा पेंशन, विद्युत, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त समेत डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डिपीएम जे०एस०एल०पी०एस, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारीध्अंचलाधिकारी चतरा, मुखिया, जनसेवक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version