चतरा : भ्रष्टाचार के विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए कूप निर्माण का एमबी बुक करने के नाम पर दस हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ जेई को गिरफ्तार किया है। जूनियर इंजीनियर का नाम निजामुद्दीन है जिसे बिंड मोहल्ला इलाके से एसीबी की टीम ने दबोचा।
सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत अंतर्गत गोवाकला निवासी मसोमात उर्मिला देवी से कूप निर्माण का एमबी बुक करने के नाम पर 15 हजार रुपया घूस मांगा था। निजामुद्दीन शहर के बिंड मोहल्ला इलाके का ही रहने वाला है। एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद जेई को अपने साथ हजारीबाग ले गई। एसीबी एसपी ने पुष्टि की। मनरेगा जेई की गिरफ्तारी से जिले में हड़कंप मच गया है।