चतरा। चतरा की सदर थाना पुलिस ने तीन तस्करों को अफीम और ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में लोवगड़ा निवासी संतोष कुमार, देवरिया निवासी राजकुमार गंझु और सिकंदर कुमार गंझु शामिल है। इनके पास से 5. 250 किलोग्राम अवैध अफीम, 535 ग्राम ब्राउन शुगर, एक इलेक्ट्रॉनिक माप तोल मशीन,एक बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।
चतरा जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोवगड़ा के संतोष कुमार घर में अफीम और ब्राउन शुगर खरीद बिक्री का काम कर रहे हैं। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीन तस्करों को अवैध ब्राउन शुगर और अफीम की खरीद बिक्री करते हुए पकड़ा। तीनों से पूछताछ की जा रही है। बरामद अफीम और ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।