चतरा। राजपुर थाना पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा और गीला अफीम बरामद किया है। चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बनिया बांध गांव में मुंशी यादव, पुनई यादव और वृक्ष यादव अफीम की खेती कर अपने घर में काफी मात्रा में डोडा और अफीम रखे हुए हैं। जल्द ही इसे बेचने के फिराक में है।
मामले को लेकर तीनों व्यक्तियों के घर में की गई छापेमारी के क्रम में 15 बोरा डोडा और 4 .6 किलोग्राम गीला अफीम बरामद किया गया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।