Garhwa : गढ़वा जिले में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर अखाड़ों की ओर से भव्य जुलूस निकाले गए, जिसमें रथों का विशेष महत्व था. लेकिन इस उत्सव के बीच एक अप्रत्याशित घटना घटी जब रंका मोड़ पर एक रथ में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वहां अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी जुलूस में शामिल लोग आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन अग्निशमन वाहन की अनुपस्थिति के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. लोग गमछा और हाथों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद गमछों में भी आग लग गई. इसके बाद वहां मौजूद लोग बस बेबस होकर रथ को जलते हुए देखते रहे. कुछ ही मिनटों में रथ जलकर खाक हो गया.
इस घटना के बाद प्रशासन की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग आरोप लगा रहे हैं कि इतने बड़े आयोजन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी का न होना प्रशासन की बड़ी चूक थी. उनका कहना था कि अगर अग्निशमन की उचित व्यवस्था होती तो रथ को जलने से बचाया जा सकता था. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति जख्मी नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई. रथ जय भारत संघ टंडवा का था और आग से केवल रथ को नुकसान पहुंचा.
Also Read : राजधानी में शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न, देर रात तक सुरक्षा की कमान संभालते दिखे DC-SSP
Also Read : रांची के दो लड़के बह गए हिमाचल की नदी में, मौ’त
Also Read : ‘स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य’ थीम पर मनाया जायेगा विश्व स्वास्थ्य दिवस
Also Read : ‘जय श्री राम’ के जयकारों से गूंज उठी रांची
Also Read : राजधानी में गांजा खरीद-बिक्री करने वाले चार गिरफ्तार, साढ़े चार किलो माल जब्त