रांची। ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित प्रेम प्रकाश के खिलाफ शुक्रवार को आरोप गठित कर दिया है। रांची ईडी की विशेष कोर्ट ने प्रेम प्रकाश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की धारा तीन और चार के तहत आरोप गठित किया है। आरोप गठन की प्रक्रिया के बाद अब कोर्ट प्रेम प्रकाश के मामले में ट्रायल शुरू कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि पावर ब्रोकर के नाम से चर्चित प्रेम प्रकाश को ईडी ने 25 अगस्त को गिरफ़्तार किया था। ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास से दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद की थी। प्रेम प्रकाश पर राजनेताओं और अफसरों की मिलीभगत से ट्रांसफर पोस्टिंग कराने से लेकर ठेका पट्टा दिलाने तक का आरोप है। इससे पूर्व ईडी की अदालत ने 28 फरवरी को प्रेम प्रकाश का डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर दिया था।