रांची। मिड डे मील में करोड़ों रुपये की राशि घोटाले के आरोपित संजय तिवारी, राजू वर्मा और सुरेश कुमार के खिलाफ एक अगस्त को आरोप गठन किया जायेगा। ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया। अदालत ने इस केस से जुड़े सभी आरोपितों को सशरीर कोर्ट के समक्ष उपस्थित रहने को कहा है। इससे पहले सीबीआई कोर्ट तीन अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप गठित कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि मिड डे मील के करीब 100 करोड़ रुपये एसबीआई धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये थे। इसे लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बाद में मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ ले ली। वर्ष 2021 में ईडी ने कांड संख्या ईसीआईआर 3/2021 दर्ज कर केस टेकअप किया है। मामले में संजय तिवारी के साथ राजू वर्मा और सुरेश कुमार भी इस केस में आरोपित हैं।

 

Share.
Exit mobile version