रांची। मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपित चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार और डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ आरोप गठित कर दिया गया है। ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में दोनों आरोपितों के खिलाफ पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की धारा तीन और चार के तहत आरोप गठित की है। दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया । अब कोर्ट में दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ट्रायल चलेगा।
सुमन कुमार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए हैं और शशि प्रकाश इंजिनियर हैं। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। शशि प्रकाश ने खुद कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था। वहीं सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की और शशि प्रकाश और सुमन कुमार को मनी लाउंड्रिंग का आरोपित बनाया।