Ranchi : सिविल कोर्ट रांची के पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने मंगलवार को बरियातू के चेशायर होम रोड स्थिति 1 एकड़ जमीन की अवैध तरीके खरीद-फरोख्त करने के आरोप में शामिल रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत 9 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है. इससे आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई है. मामले में अब ईडी की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचा. जिसके कारण उस पर आरोप तय नहीं हो सका है.
मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, व्यवसायी अमित कुमार अग्रवाल, सत्ता के दलाल प्रेम प्रकाश, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, दिलीप घोष, भरत प्रसाद, इम्तियाज अहमद, अफसर अली और मो सद्दाम पर आरोप गठित किया गया है. पिछले दिनों मामले के आरोपियों की ओर से दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन सुनवाई पश्चात एक-एक करके खारिज कर दी गई थी.
इस आरोप गठन पर सुनवाई के दौरान आरोपियों ने अपने आप को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि आगे वह मामले में ट्रायल फेस करेंगे. इसके बाद अदालत ने आरोप गठन की प्रक्रिया पूरी की. जानकारी हो कि छवि रंजन सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भी आरोपी हैं, इस मामले में वह 4 मई 2023 से जेल में है. चेशायर होम मामले में भी वह जेल में हैं. एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. लेकिन दूसरे मामले में जेल में रहने के कारण बेल नहीं हो पाई है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 04 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : ड्राइवर राजेंद्र राम की बेवा को मिला तीन लाख का मुआवजा
Also Read : आज कितने में मिलेगा 14.2 किलो का LPG सिलेंडर, यहां देखें रेट
Also Read : झारखंड में होने लगा गर्मी का एहसास… जानें किस दिन से बढ़ने लगेगा पारा
Also Read : जामताड़ा से पाकुड़ जा रहे थे मामा-भांजी, रास्ते में हो गया… जानें क्या
Also Read : मोस्ट वांटेड SJMM सुप्रीमो राजेश सिंह खेरवार गिरफ्तार, उगला कई राज
Also Read : मेडिकल स्टोर में बेच रहा था नशे का सामान, पुलिस ने दबोचा