Joharlive Desk
रियो डी जेनेरो । ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा है कि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं।
टेलीविजन चैनल ‘सीएनएन ब्राजील’ ने श्री बोल्सोनारो के हवाले से बताया कि 65 वर्षीय राष्ट्रपति के शरीर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और खून में आक्सीजन का स्तर 96 प्रतिशत है। उन्होंने बैठकें रद्द कर दी है और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ले रहे है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया था।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 620 लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 65,487 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार 20,229 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1623284 हो गई है। देश में अब तक 927292 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।