Ranchi : JPSC दफ्तर के बाहर बवाल हो रहा है। यह बवाल JPSC मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर हो रहा है। झारखंड से अलग-अलग जिलों से जुटे तमाम अभ्यर्थी JPSC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का गुस्सा उबाल पर है। सभी JPSC के जिम्मेदार अधिकारी से मिलने की मांग कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जब उन्हें बताया गया कि आयोग के चेयरमैन अभी दफ्तर में नहीं है तो वे और भड़क उठे। गुस्साए अभ्यर्थियों का बस यही कहना है कि करीब नौ महीने बीत गये, आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। रिजल्ट कर तब जारी होगा, इसका कोई अता-पता नहीं। रिजल्ट जारी नहीं कर आयोग उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।