Joharlive Team
रांची। सदर थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह में आज छापेमारी के बाद अचानक हड़कंप मच गया। सुबह करीब 10 बजे छापेमारी अभियान शुरू हुआ। एसडीओ लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में सिटी एसपी सौरभ कुमार समेत डीएसपी व थानेदार ने कार्रवाई शुरू की। एक-एक वार्ड को गहन से जांच की गयी। कई घंटों की जांच में पुलिस ने मोबाइल, गांजा, चार्जर समेत कई आपत्तिजनक सामान बरमाद की गयी। पुलिस ने सामान जप्त की और इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि, इस मामले में संभवतः सिटी एसपी प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देंगे।