नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और ठंड का कहर जारी है. मंगलवार की सुबह दिल्ली समेत एनसीआर कोहरे की मोटी परत से ढका नजर आया. खराब मौसम के कारण यात्री परेशान है. कई उड़ानें रद्द कर दी गई. वहीं ट्रेनों की भी रफ्तार थम गई है. भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली आने और जाने वाली 19 ट्रेनें खराब मौसम और कोहरे की वजह से देरी से चल और पहुंच रही हैं.

दो साल बाद सबसे ज्यादा शीत दिवस

इस साल जनवरी माह में कुल पांच शीत दिवस रहे जो पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है. इससे पहले साल 2022 की जनवरी में सात शीत दिवस रहे. वहीं, शीतलहर की बात करें तो इस साल अब तक पांच दिन शीत लहर चली है.

नोएडा का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को कोहरा बना रहेगा. वहीं, बुधवार को धूप निकलेगी. इसके बाद एक और दो फरवरी को बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है. इसके बाद फिर से कोहरा घिरना शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: अंटार्कटिका में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, पेंग्विन की मौत पर वैज्ञानिक अलर्ट

 

Share.
Exit mobile version