नई दिल्ली : आये दिन विमान कांड सामने आते रहते है. बैंकॉक से हीथ्रो जा रहे थाई एयरवेज विमान में एक यात्री ने टॉयलेट को तोड़ने के बाद एयर स्टीवर्ड (फ्लाइट अटेंडेंट) को मुक्का मार दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सात फरवरी का है. 35 वर्षीय यात्री ने एयर स्टीवर्ड को इतने जोर से मुक्का मारा कि वह विमान के फर्श पर ही गिर गया.
A 35yo unruly British man was arrested after his flight from Bangkok to London Heathrow landed following a cowardly attack on a Thai Airways member of staff.
The man went berserk minutes after the flight took off on Feb 7 and proceeded to smash up the aircraft’s toilet. pic.twitter.com/k391Ab5Phs
— ThaiMythbuster (@thaimythbuster) February 16, 2024
इस घटना के बाद विमान में मौजूद अन्य यात्रियों ने हंगामा करने वाले यात्री को रोकने की कोशिश की. पास की सीट में बैठी एक महिला ने इस घटना का वीडियो बनाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला ने बताया, ‘वह टॉयलेट में था और अचानक ही उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद वह दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगा. इस दौरान एक वृद्ध व्यक्ति ने उसे टॉयलेट से बाहर निकालने में मदद की. बाहर निकलकर उसने फ्लाइट अटेंडेंट की पिटाई कर दी. मुझे लगता है उसने उनकी नाक तोड़ दी.’
इस घटना के बीच यात्रियों को चेतावनी दी गई कि अगर व्यक्ति शांत नहीं हुआ तो विमान को दुबई की तरफ मोड़ दिया जाएगा. हालांकि, विमान अपनी यात्रा जारी रखने में सक्षम रहा. महिला ने आगे बताया, ‘दो यात्री उसके दोनों ओर बैठे और उसे नीचे खींचते रहे. वह बहुत ही अभद्र व्यवहार कर रहा था. लोग विमान में इधर से उधर कर रहे थे. वे अपने बच्चों को पीछे की तरफ ले जा रहे थे.’
विमान के लैंडिंग के बाद यात्री गिरफ्तार
लंदन में लैंड करने के बाद व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने कहा, विमान के लैंड करने के बाद 35 वर्षीय व्यक्ति को फ्लाइट अटेंडेंट को शारीरिक क्षति पहुंचाने और विमान को खतरे में डालने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को फिलहाल हिरासत में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी में नरसंहार, 53 लोगों की गोली मारकर हत्या