रांची। स्वतंत्रता दिवस के दिन चान्हो थानेदार विवेकानंद दूबे की सूझबूझ से तस्करी के लिए जा रहे पशुओं को मुक्त कराया गया है। बीते देर रात एन्टी क्राइम चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई हुई है। इस दौरान चान्हो थानेदार ने कंटेनर में लोड 40 पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। वहीं, पुलिस को चकमा देकर गाड़ी चालक और तस्कर मौके से भाग गए। पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर लिया है।
लोहरदगा से बंगाल जा रहे थे पशु
चान्हो थानेदार ने बताया कि पशु तस्कर कंटेनर में करीब 40 पशुओं को लोड कर बंगाल तस्करी के लिए जा रहा था। इस दौरान चान्हो थानेदार अपने क्षेत्र में बैरियर लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे।
तभी एक कंटेनर बैरियर पर रूकने के बजाय गाड़ी लेकर भागने लगा। फिर थानेदार ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ा। लेकिन, गाड़ी चालक भाग चुका था।