रांची: मौसम पल-पल बदल रहा है. दिन में चिलचिलाती धूप और शाम ढलते ही ठिठुरन ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लेकिन मौसम के इस उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. दिन-रात के तापमान में 12-13 डिग्री का अंतर है. इस वजह से ओपीडी में मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. मौसमी बीमारी के साथ काफी संख्या में मरीज ओपीडी में पहुंच रहे है. चौंकाने वाली बात यह है कि सर्दी, खांसी और बुखार जल्दी ठीक भी नहीं हो रहा है. जिससे कि लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं दवाएं खाने के अलावा कोई चारा भी नहीं है. लेकिन खुद से दवा खाना महंगा पड़ सकता है. इसलिए डॉक्टर बिना सलाह के कोई भी दवा खाने से मना कर रहे है. ताकि शरीर को कोई नुकसान न पहुंचे.
बिना एंटीबायोटिक असर नहीं
डॉ बी कुमार की माने तो पहले सामान्य तौर पर सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल इंफेक्शन 2 से तीन दिन में खत्म हो जाते थे. लेकिन कोरोना के आने के बाद से ये जल्दी ठीक नहीं हो रहे. वहीं बिना एंटीबायोटिक के तो ये ठीक भी नहीं हो रहे. इसलिए डॉक्टर तत्काल कंसल्ट करने को कह रहे है. वहीं कई तरह के जांच भी कराए जा रहे है जिससे कि तत्काल इलाज शुरू किया जा सके.
मौसमी बीमारी के 10 परसेंट मरीज बढ़े
ओपीडी में वैसे तो मरीजों की भीड़ होती है. लेकिन मौसम बदलने के साथ ही ओपीडी में मरीजों की संख्या में 10 परसेंट का इजाफा हुआ है. ये वैसे मरीज है जिन्होंने पहले खुद से दवाएं ली. इसके बाद भी ठीक नहीं हुए तो इलाज के लिए ओपीडी पहुंच रहे है. अब इन मरीजों को टेस्ट कराने के बाद ही इलाज शुरू किया जा रहा है.
इन बातों का रखें ध्यान
ये भी पढ़ें: प्यार उम्र नहीं देखता है साहेब, 1994 बैच के इंस्पेक्टर पर महिला का आरोप
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.