रांची : राजधानी में आज स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं (सखी मंडल दीदियों) का एक्सपोजर व क्षमता संवर्द्धन शिविर सह महासम्मेलन का मोरहाबादी मैदान में आयोजन किया गया है. सीएम चंपई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि इसमें शामिल होंगे. सीएम के अलावा मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री सत्यानंद भोक्ता बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर साढ़े बारह बजे से इस सम्मेलन की शुरुआत होगी. इस शिविर का उद्देश्य महिला दीदियों के एक्सपोजर और क्षमता में बढ़ोतरी करना है. इस कार्यक्रम में लगभग 30 हजार दीदियों के शामिल होने की संभावना है. इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न प्रमंडल से महिला दीदी ऑनलाइन भी जुड़ेंगी.
महासम्मेलन को देखते दुए रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. रांची में सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. केवल महिला दीदियों के बसों को आने की अनुमति होगी. सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बूटी मोड़ से बरियातू होकर करमटोली तक, चांदनी चौक, कांके रोड से रातू रोड तक, पिस्का मोड़ से रातू रोड तक, सहजानंद चौक से रातू रोड तक सभी प्रकार की सिटी बस, ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावा, बरियातू रोड, बोड़ेया रोड, कांके रोड और हरमू रोड में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन सभी मार्गों पर सामान्य रूप से आना-जाना करेंगे.
* चाईबासा और खूंटी से आनेवाले वाहन: रांची-तुपुदाना रिंग रोड तक
* गुमला, सिमडेगा, पलामू और लोहरदगा से आनेवाले वाहन: रांची-तिलता रिंग रोड तक
* जमशेदपुर और सरायकेला से आनेवाले वाहन: नामकुम के रामपुर चौक तक
* हजारीबाग की ओर से आनेवाले वाहन: नेवरी गोलचक्कर तक
* चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां से आनेवाली बसें: तुपुदाना, बिरसा चौक, सेटेलाइट कॉलोनी, अरगोड़ा, सहजानंद चौक, हरमू, किशोरगंज चौक होते हुए सिदो-कान्हू पार्क के पास
* गढ़वा, पलामू और लातेहार से आनेवाली बसें: रातू रिंग रोड, कांके रोड होकर सिदो-कान्हू पार्क के पास
* बोकारो, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा और रामगढ़ से आने वाली बसें: एनएच-33 बूटी मोड़, बरियातू रोड होकर आर्मी मैदान, मोरहाबादी
* गुमला, खूंटी, लोहरदगा और सिमडेगा से आनेवाली बसें: तुपुदाना, बिरसा चौक, अरगोड़ा, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक होते हुए रांची कॉलेज स्टेडियम के पास
* देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज से आनेवाली बसें: नेवरी विकास रिंग रोड, कांके रोड होते हुए राम मंदिर के पास
* अनगड़ा, खलारी, लापुंग, राहे, सिल्ली और सोनाहातू से आनेवाली बसें: करमटोली के पास
अधिक जानकारी के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस से 0651-2212222 पर संपर्क किया जा सकता है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.