रांची : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज रांची पहुंचने वाली है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शहर में आज मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति नहीं है. इसके अलावा कई मार्गों में भी मालवाहक और भारी वाहनों के परिचालन पर रोक है. इस आलोक में ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने आदेश जारी किया है. बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज रामगढ़ से इरबा पहुंचेगी. इसके बाद बूटी मोड़, बरियातू रोड, एसएसपी आवास, राजभवन, रातू रोड, हरमू रोड, बाइपास होते हुए धुर्वा स्थित शहीद मैदान पहुंचेगी.
इन मार्गों में मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित
शालीमार बाजार से शहीद मैदान की ओर मालवाहक और भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जगन्नाथपुर मंदिर, तिरिल मोड़ से शहीद मैदान की ओर जा सकेंगे. चांदनी चौक, सिंह मोड़ की ओर से बिरसा चौक की तरफ, मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, डोरंडा थाना मोड़ से हिनू की ओर, कटहल मोड़ से चापूटोली, अरगोड़ा चौक की ओर, पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर की तरफ सिटी राइड बसें और बूटी मोड़ से बरियातू की ओर आने वाले बड़े वाहनों पर रोक लगायी गई है. राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इन रास्तों से होकर गुजरेगी न्याय यात्रा
न्याय यात्रा बूटी मोड़ से बरियातू रोड, रणधीर वर्मा चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू रोड, अरगोड़ा चौक, सैटेलाइट गेट, एचइसी गेट से होते हुए शहीद मैदान पहुंचेंगे. शहीद मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल में भी सुरक्षा का विशेष इंतजाम है. कार्यक्रम के बाद न्याय यात्रा पुलिस मुख्यालय, हटिया चांदनी चौक होते, इनसलरी चौक होते हुए खूंटी की ओर कूच करेगी.