बोकारो: मुहर्रम को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. वहीं इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है. एसडीओ चास और डीएसपी ट्रैफिक के संयुक्त निर्देश का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है. ऐसे में पेटरवार से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को जरीडीह टोल के पास रोका जायेगा. पुरूलिया की ओर से आइटीआइ मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पिन्ड्राजोरा चेक पोस्ट एवं आईटीआई मोड़ पर रोका जायेगा. वहीं चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को भवानीपुर साईड के पास रोका जायेगा. धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेलमच्चो टोल के पास रोका जायेगा. इलेक्ट्रोस्टील की ओर से आनेवाले भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोका जायेगा.
जुलूस के समय नहीं होगा बस का परिचालन
वहीं उकरीद मोड़ की तरफ से बालीडीह की ओर जाने वाले चार पहिया, तीन पहिया वाहन का परिचालन बांयी तरफ वर्जित रहेगा।. सभी चार पहिया,तीन पहिया वाहन का परिचालन उकरीद मोड़ से स्टेशन मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा. इसके अलावा नया मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सेक्टर-12 मोड़ से होते हुए पुलिस लाईन से होते हुए उकरीद मोड़ की ओर जाएंगे. माराफारी से नया मोड़ की और आने वाली भारी वाहन का परिचालन पूर्णत बंद रहेगी तथा भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोका जायेगा. चास की ओर से आने वाले तथा उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सेक्टर-12 मोड़ से बांए पुलिस लाईन होते हुए फोरलेन से उकरीद मोड़ जायेंगे. नया मोड़ से उकरीद मोड़ वाले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा. ट्रैफिक रूट में बदलाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता एवं ट्रैफिक डीएसपी आशीष महली द्वारा संयुक्त पत्र सभी संबंधित बीडीओ, सीओ थाना प्रभारियों को जारी कर दिया गया है.