JoharLive Team

रांची: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय झारखंड दौरे को देखते हुए राजधानी के ट्रैफिक रूट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के दौरान संबंधित रूट पर वाहन रोक दिए जाएंगे।
मामले में ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने रूट प्लान जारी किया है, जिसमें यह बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद1:35 बजे से लेकर 2:05 बजे तक राजभवन पहुंचेंगे। इस दौरान एयरपोर्ट से हीनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक और न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक रूट होगा।। 4:10 बजे राजभवन से हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर, सीएमपीडीआई, चॉदनी चौक, रिनपास कांके चौक, लॉ यूनिवर्ससिटी रिंग रोड, मनातू माता मंदिर से हमुमान मंदिर होते हुए केंद्रीय विश्वविघालय तक के रूटलाइनिंग में पथों से आने वाली सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
रूटलाइनिंग में पहुंचने वाली सड़कों पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है, कारकेड आगे बढने के बाद सामान्य वाहनों का परिचालन शुरु कर दिया जाएगा। आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा जांच के बाद वाहनों को गुजरने की अनुमति मिलेगी।। निर्धारित समय सीमा के बीच विशेष परिस्थितियों में सुरक्षा के बीच वाहन को गुजरने दिया जाएगा. सेटेलाईट चौक से आने वाली वाहन नागेश्वर मार्ग पर रोका जाएगा। कारकेड गुजरने के बाद ही सामान्य वाहनों पर रोक हटाई जाएगी. राजेद्र चौक से आने वाले वाहन कारकेड गुजरने के बाद एजी मोड़ पर रुकते हुए सेटेलाईट चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

वीआईपी पार्किंग
राष्ट्रपति के आगमन के दौरान जिला प्रशासन के साथ-साथ रांची से भी कई बड़े अधिकारी आएंगे जिनके वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सामान्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहां आम लोग अपने वाहनों को खड़ा करेंगे।

व्यापक है सुरक्षा
व्यवस्थाराष्ट्रपति के आगमन को लेकर बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय में पिछले तीन चार दिनों से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जहां हेलिपैड बनाए गए वहां भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इसके साथ ही बिशुनपुर मुख्यालय के चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस के अलावा कई अन्य सुरक्षा के जवानों को लगाया गया है। इसे लेकर एक दिन पहले सूबे के डीजीपी हेलीकॉप्टर से बिशुनपुर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जिले के एसपी को दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष शाखा के पदाधिकारियों को बिशुनपुर के चप्पे-चप्पे पर तैनाती कर दी गई है। वहीं, किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को देने की बात कही गई है। इसके साथ ही एंटी लैंड माइंस और अग्निशामक को विशेष तौर पर बिशुनपुर के विभिन्न स्थानों पर रखा गया है.बता दें कि जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने एक दिन पहले गुरूवार को बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय में विशेष बैठक कर राष्ट्रपति के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कई तरह की तैयारियों से संबंधित बैठक की थी। हालांकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिछले साल सितंबर में पहले भी बिशुनपुर आने वाले थे. मगर उस समय मौसम खराब होने की वजह से अंतिम समय में उनका दौरा रद्द कर दिया गया था।

Share.
Exit mobile version