रांची : दुर्गा पूजा के मद्देनजर राजधानी की ट्रैफिक में बदलाव किया गया हैं. शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर बैरिकेटिंग की गयी हैं. जबकि, जाम से शहर को मुक्त रखने के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गयी हैं. यह बदलाव 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. पूजा के दौरान 20 से 24 अक्टूबर तक हर दिन सुबह 8 बजे से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक हैं. इसके अलावा निजी वाहनों को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. शहरी क्षेत्र में कुल 14 जगहों पर अतिरिक्त पार्किंग और 15 जगहों पर डॉप गेट की व्यवस्था की गयी हैं.

इन-इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था

सैनिक मार्केट/जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स, जिला स्कूल, बाल कृष्ण स्कूल कैंपस, मिशन चौक के पास, संत जॉन्स स्कूल के सामने, रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोडु तक रोड के दोनों तरफ, रेलवे पार्किंग, साधु मैदान, बिजली ऑफिस, राम लखन यादव कॉलेज कैंपस, न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड, बड़ा तालाब नदी ग्राउंड के पास, दुर्गा मंदिर से पहले जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने, नागाबाबा खटाल पार्किंग, जाकिर हुसैन पार्क के पास, मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे, हरमू मैदान, बरियातु मैदान में, कैंब्रियन स्कूल के आगे.

इन-इन जगहों पर लगाया गया है डॉप गेट

  • कटहल मोड़ के पास दोनों तरफ सड़क में
  • तिलता चौक से रातु रोड ओन वाले मार्ग पर
  • लॉ युनिवर्सिटी, कांके के पास
  • बोड़या रिंग रोड के पास
  • बीआईटी रिंग रोड के पास
  • बुटी मोड़ में बरियातु जाने वाले मार्ग पर
  • खेलगांव से कोकर जाने वाले मार्ग पर
  • दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली जाने वाले मार्ग पर
  • दुर्गा सोरेन चौक से मकचुन्द टोली जाने वाले मार्ग पर
  • रामपुर के पास
  • खरसीदाग के पास
  • ब्रीजफोर्ड स्कूल के पास
  • सतरंजी ओवरब्रीज के पास
  • बिरसा चौक के पास
  • शहीद मैदान के पास

Share.
Exit mobile version