अयोध्या : रामलला के भोग व आरती के समय में बदलाव किया गया है. इतना ही नहीं ऑनलाइन बुकिंग और वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. ऐसा रामनवमी के लिए किया गया है. रामनवमी के दिन भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. इस कारण 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चार दिनों के लिए वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
राम मंदिर अयोध्या ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में 4 दिनों के लिए वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही आरती पास भी जारी नहीं किए जा रहे हैं.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार रामनवमी मेले का आयोजन किया जा रहा है. लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गये हैं. ताकि किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके चलते दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम भी बंद कर दिया गया है.
16 अप्रैल को अष्टमी और 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जा रही है. इस दिन भक्तों के लिए दर्शन व्यवस्था में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. प्रशासन ने पार्किंग से लेकर दर्शन व्यवस्था तक कई बदलाव किए हैं. हालांकि कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकें. इसलिए कुछ लाइनें भी बढ़ाई जा रही हैं.
रामनवमी के दिन रामलला सोने, चांदी व अन्य रत्नों से जड़ित पीले वस्त्र में दर्शन देंगे. यह खास वस्त्र दिल्ली के मशहूर डिजाइनर मनीष त्रिपाठी तैयार कर रहे हैं. रामलला और उनकी उत्सव मूर्ति को सोने का मुकुट धारण कराया जाएगा. पांच क्विंटल प्रसाद का भोग लगेगा. इसमें पांच प्रकार की पंजीरी शामिल होगी.
इसे भी पढ़ें: यूएस सेंट्रल कमांड बल की कार्रवाई, इज़राइल को निशाना बनाने वाले करीब 80 ड्रोन व 6 बैलिस्टिक मिसाइल नष्ट
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.