रांची : आज सोमवार से रांची की ट्रैफिक व्यवस्था बदल गई है। दुर्गा पूजा और शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए वाहनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 11 अक्टूबर षष्ठी से 15 अक्टूबर विजया दशमी तक भारी वाहन परिवर्तित मार्ग से चलेंगे। सुबह आठ बजे से दूसरे दिन प्रात: चार बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। निजी एवं यात्री वाहनों के लिए भी निर्देश जारी किया गया है।
प्रभारी ट्रैफिक एसपी रीश्मा रमेशन के निर्देशानुसार 11-15 अक्टूबर तक शाम चार बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक निजी एवं यात्री वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। दिन में वाहन चल सकते हैं। ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के मार्ग भी निर्धारित किए गए हैं। पूजा के दौरान शहर में पांच स्थानों सैनिक मार्केट, न्यू मार्केट, जाकिर हुसैन पार्क, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, जिला स्कूल परिसर में अस्थायी पार्किंग की सुविधा होगी। वहीं, शहर के प्रमुख 39 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा।