रांची: ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08014/08013 रांची भागलपुर – रांची साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इन ट्रेनों की समय सारणी में संशोधन किया गया है. जिसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 01 कोच होंगे.

रांची से गुरुवार को प्रस्थान

ट्रेन संख्या 08014 रांची भागलपुर समर स्पेशल, यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/04/2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 27/06/2024 तक प्रत्येक गुरुवार को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान (गुरुवार) 23:25 बजे, मूरी आगमन 00:30 बजे प्रस्थान 00:32 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:45 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:55 बजे, जसीडीह आगमन 06:47 बजे प्रस्थान 06:49 बजे, किउल आगमन 09:00 बजे प्रस्थान 09:25 बजे एवं भागलपुर आगमन (शुक्रवार) 12:00 बजे होगा.

भागलपुर से शुक्रवार को होगा परिचालन

ट्रेन संख्या 08013 भागलपुर रांची समर स्पेशल, यात्रा प्रारंभ दिनांक 26/04/2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 28/06/2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का भागलपुर प्रस्थान (शुक्रवार) 14:30 बजे, किउल आगमन 17:25 बजे प्रस्थान 17:50 बजे, जसीडीह आगमन 19:35 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, धनबाद आगमन 22:55 बजे प्रस्थान 23:05 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:00 बजे प्रस्थान 01:05 बजे, मूरी आगमन 02:10 बजे प्रस्थान 02:12 बजे एवं रांची आगमन (शनिवार) 03:30 बजे होगा.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग के एक होटल में लगी भीषण आग, 50 लाख से अधिक का नुकसान

Share.
Exit mobile version