रांची : धूप व बादल से दिन में ठंड का असर कम है. शाम में ठंडी हवाओं के आने से मौसम सर्द हो रहा है. 8 जनवरी को फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे मौसम में फिर बदलाव के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के कई हिस्सों में शुक्रवार व शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार हल्की बारिश व आकाश में बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं आयेगा, लेकिन दो दिन के बाद ठंडी हवा चलने से न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है.
इधर, सुबह में कुहासा छाये रहने की संभावना है. गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 8 जनवरी को उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की आशंका जतायी है. मौसम विभाग ने 5 व 6 जनवरी को राज्य के कुछ भागों में हल्की वर्षा की संभावना जताई है. इसके बाद 9-10 जनवरी तक आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.