रांची : झारखंड में गुरुवार, 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं. साथ ही 20 दिसंबर से मौसम में बदलाव आने की संभावना है. जिससे ठंड में और वृद्धि हो सकती हैं.
ठंड से राहत
झारखंड में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया हैं, जिससे कि लोग शाम होते ही अपने घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से ठंड से राहत मिलेगी, हालांकि सुबह में कोहरा बना रहेगा. दिन चढ़ते ही मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही हैं.
20 दिसंबर से बदल सकता है मौसम
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता हैं. इसके बावजूद 20 दिसंबर से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है, क्योंकि तामिलनाडु के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर झारखंड के कुछ हिस्सों पर पड़ सकता हैं. इससे कोल्हान और आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं. राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई हैं.