गुमला : दुर्गा पूजा में शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने नया रूट तैयार कर लिया है. अष्टमी, नवमी व विजयदशमी के दिन बड़े वाहनों का परिचालन शहर में पूरी तरह से वर्जित रहेगा. सायरन द्वारा पुलिस की गस्ती रात में भी बढ़ा दी गई है. प्रशासन 24 घंटे मुस्तैद है. इसके लिए शहर के विभिन्न मार्गों की यातायात व्यवस्था में 3 दिन के लिए परिवर्तन किया गया है.

शहर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्ग जशपुर रोड, लोहरदगा रोड, पालकोट रोड और सिसई रोड में दो- दो बैरिकेट्स लगाए जाएंगे.

इसे मानचित्र के माध्यम से सार्वजनिक भी किया गया है. साथ ही विभिन्न सोशल साइट्स एव व्हाट्सएप के माध्यम से मानचित्र को शेयर कर लोगों को जानकारी  दी जा रही है. ताकि पर्व के दिन किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने आम बाइक सवारों से शहर में पैदल प्रवेश करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में रांची की ट्रैफिक में बदलाव, जाम से बचने के लिए इन जगहों पर करें पार्किंग

Share.
Exit mobile version