धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 19 नवंबर को धनबाद में ट्रैफिक रूट में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए ईवीएम डिस्पैच सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था के तहत लागू किया गया है बता दें कि ये बदलाव 19 नवंबर सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक प्रभावी रहेंगे. इस दौरान वाहन चालकों को परेशानियों से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का ध्यान रखना होगा.

चंद्रशेखर आजाद चौक से बिनोद बिहारी महतो चौक तक नो एंट्री

चंद्रशेखर आजाद चौक से बिनोद बिहारी महतो चौक तक किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा. इन क्षेत्रों में वाहन चंद्रशेखर आजाद चौक-सिटी सेंटर-मेमको मोड़- कुर्मीडीह चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

विनोद बिहारी महतो चौक से पॉलिटेक्निक मोड़ की दिशा में रूट परिवर्तन

बिनोद बिहारी महतो चौक से पॉलिटेक्निक मोड़ की तरफ आने वाले सभी वाहनों का रूट बिनोद बिहारी महतो चौक- कुर्मीडीह चौक- मेमको मोड़- सिटी सेंटर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा.

गंतव्य के निकट होने पर विशेष अनुमति

जिन लोगों के घर या प्रतिष्ठान चंद्रशेखर आजाद चौक से बिनोद बिहारी महतो चौक के बीच स्थित हैं, उन्हें उचित पहचान और जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी. इसी प्रकार, बिनोद बिहारी महतो चौक से जिला स्कूल मोड़ तक के बीच के लोगों को भी विशेष अनुमति के बाद ही प्रवेश मिलेगा.

पांडरपाला और मेमको मोड़ पर नो एंट्री

पांडरपाला से राजकीय पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाले रास्ते में नो एंट्री रहेगी. मेमको मोड़ से निरंकारी चौक की दिशा में भी नो एंट्री लागू रहेगी. यहां के निवासी उचित पहचान के बाद ही अपने घर या प्रतिष्ठान तक जा सकेंगे.

यात्री बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग

शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन अस्थायी बस स्टैंड बिनोद बिहारी चौक और शक्ति चौक से किया जाएगा. धनबाद-बोकारो रांची मार्ग से चलने वाली बसों का रूट करकेंद मोड़-राजू यादव स्मारक- सिजुआ नया मोड़- पांडेयडीह- तेतुलमारी थाना- शहीद शक्तिनाथ चौक-बिनोद बिहारी चौक से होकर होगा. सिंदरी-झरिया मार्ग से आने वाली बसें. इंदिरा चौक झरिया- कतरास मोड़- केंद्रुआ- करकेंद मोड़- रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग-बिनोद बिहारी चौक से होकर चलेंगी. गोविंदपुर से आने वाली बसें धनबाद मोड़ (गोविंदपुर)- गोल बिल्डिंग- मेमको मोड़- कुर्मीडीह चौक- बिनोद बिहारी महतो चौक से होकर जाएंगी. यात्री और वाहन चालक से अनुरोध है कि 19 नवंबर को इन बदलावों के मद्देनजर अपने यात्रा कार्यक्रम में आवश्यक बदलाव करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। इससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने में मदद मिलेगी.

Share.
Exit mobile version