रांचीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन और प्रस्थान को लेकर 14 और 15 नवंबर को रांची की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध मेंदिशा-निर्देश जारी किया गया है. यातायात विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 14 नवंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति पहुंचेंगी. उस दिन हवाई अड्डा रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, सैटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट रातू होते हुए राजभवन तक और राजभवन से एटीआई मोड़, सिदो-कान्हू मोड़, मोरहाबादी मैदान तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस सभी रास्तों को राष्ट्रपति का कारकेड राजभवन पहुंचने के बाद खोला जाएगा. इसी तरह 15 नवंबर को राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगी, उस वक्त राजकीय अतिथिशाला मोड़, सिदो-कान्हू पार्क, एटीआई मोड़, हॉट लिप्स चौक, न्यूमार्केट चौक, अरगोड़ा चौक, सैटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनूचौक सेबिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक के मार्ग बंद रहेंगे. इस दौरान वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. राष्ट्रपति का कारकेड एयरपोर्ट पहुंचनेके बाद मार्ग में यातायात सामान्य किया जाएगा.राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रातू रोड चौराहे से लेकर हरमू चौक तक के सभी कट को भी बंद कर दिया गया है.
रांची एयरपोर्ट से राजभवन के बीच सुरक्षा के तहत सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर पुलिस उसे जब्त कर लेगी, साथ ही चालक पर जुर्माना भी किया जाएगा. जारी आदेश में कहा गया है कि एयरपोर्ट से हरमू बाइपास रोड, अरगोड़ा चौक, न्यूमार्केट, हॉट लिप्स, राजभवन, एटीआई मोड़, सिदो-कान्हू, मोरहाबादी मैदान तक सड़क के दोनों किनारों में वाहन पार्किंग पर रोक लगायी गयी है. अगर वाहन पार्क किया गया तो मोटरयान अधिनिय 1988 की धारा 127(2) के तहत पुलिस कार्रवाई करेग