रांची : झारखंड में गर्मी और लू चलने के कारण स्कूल खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. झाखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में संचालित सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. आदेश में कहा गया है कि कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी.
आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएगी, लेकिन मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा. इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जायेगा. यह आदेश दिनांक 22.04.2024 से अगले आदेश तक लागू रहेगा.
इसे भी पढ़ें: गर्मी और लू के कारण बदला स्कूलों का समय, आदेश जारी
इसे भी पढ़ें: PLFI का एरिया कमांडर को घेराबंदी कर पकड़ा, 2 एके-47 समेत कई सामान जब्त
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शराब के साथ-साथ होम डिलीवरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार, 98 बॉटल शराब जब्त
इसे भी पढ़ें: चोरी के विद्युत तार के साथ दो गिरफ्तार