बोकारो: झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र चंदनक्यारी में चुनावी रण को जीतने के लिए कमर कस ली है. उन्होंने चंदनक्यारी के विभिन्न क्षेत्रों तुरी डीह,  महुदा, दुर्गापुर, पुंडरू और सल्फोर गाओ में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया और स्थानीय लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने झारखंड में बढ़ती राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियों पर भी टिप्पणी की. बाउरी ने राज्य की गठबंधन सरकार, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल हैं, पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों की नीतियों के कारण झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है.

डेमोग्राफी चेंज पर बाउरी का गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है और अगर इसे जल्द रोका नहीं गया, तो आने वाले समय में इससे बड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. बाउरी ने अपनी विधानसभा चंदनक्यारी का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां भी डेमोग्राफी चेंज हो रही है, जिसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है.

हिमंता बिस्वा सरमा पर विवाद

बाउरी ने भाजपा के झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ दर्ज मामलों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप राजनीतिक साजिश हैं. इसके अलावा  बाउरी ने झारखंड सरकार से हुसैनाबाद नाम बदलने की मांग की,  और कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो वे इसे बदलकर ही रहेंगे.

गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप

अमर बाउरी ने कांग्रेस और झामुमो पर आरोप लगाया कि इन दलों के गठबंधन के कारण राज्य की सामाजिक संरचना में बदलाव हो रहा है. बाउरी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण झारखंड की डेमोग्राफी प्रभावित हो रही है, जो राज्य के भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है. अमर कुमार बाउरी का यह बयान झारखंड के आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीतिक माहौल को और गरमा सकता है. खासकर जब चुनावी दांव-पेंच तेज हो रहे हैं.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने मदरसा एक्ट को बताया संवैधानिक, हाईकोर्ट के फैसले को पलटा

Share.
Exit mobile version