लातेहार. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चंदवा के एंजल होटल के पास एक ट्रक से 795 किलो गांजा बरामद किया गया. यह गांजा तस्करी के लिए ओडिशा से लाया जा रहा था. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है. लातेहार पुलिस ने ट्रक को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एनएच-75 पर छापेमारी की गई. इस दौरान चंदवा के रुद मूर्तिया के एंजल होटल के पास एक ट्रक, जिसका रजिट्रेशन UP87T-5654 है, से गांजा की बड़ी खेप जब्त किया गया.
गांजे की बोरियों को ट्रक में तिरपाल से ढक कर ले जाया जा रहा था. कुल 25 बोरा गांजा जब्त किया गया है. इसका वजन 795 किलो मापा गया है. चंदवा पुलिस ने एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में चंदवा थाने में कांड संख्या 26/2022 धारा 20(b)(ii)(c)NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.