Ranchi : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने राजधानी रांची में आयोजित महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में होने वाले नगर निगम चुनाव में चंद्रवंशी समाज हर जिलों में अपना प्रत्याशी उतारेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों को महासभा तन मन धन से सहायता करेगा. चंद्रवंशी समाज का एक 11 सदस्य टीम अगले सप्ताह से पूरे जिले का दौरा कर संगठन को प्रखंड स्तर पर मजबूत करने का काम करेगा. हर जिलों में चुनाव होगा और चुनाव के द्वारा अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी का चयन होगा.
मौके पर महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज झारखंड में अपना राजनीतिक भविष्य खुद तय करेगा. हर राजनीतिक दलों ने चंद्रवंशी समाज की अपेक्षा करने की कोशिश की है. इस बार समाज सभी दलों को अपनी ताकत का एहसास कराएगा.
वहीं चंद्रवंशी महासभा के झारखंड प्रदेश संयोजक नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज में गुटबाजी को खत्म करना है. इसके लिए एक नए बैनर का निर्माण किया जाएगा. इस बैनर के साथ गुटबाजी छोड़कर सबों को साथ-साथ लेकर समाज को मजबूत किया जाएगा.
इसके साथ ही महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रवींद्र वर्मा एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा कि झारखंड में चंद्रवंशियों की संख्या लाखों में है. 24 विधानसभा ऐसे हैं जहां चंद्रवंशियों की भूमिका चुनाव में आम रहती है. इसके बाद भी हम लोग मजबूत नहीं हो पा रहे हैं. हमें एकजुट होकर लोगों को अपनी ताकत का एहसास करना होगा और संगठन को मजबूत करना होगा.
इस बैठक में सर्व समिति से संजय चंद्रवंशी को अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया एवं ऑल इंडिया कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सुजीत नाग वाला का स्वागत किया गया.
बैठक में बिहार पर प्रदेश अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, पूर्णिमा चंद्रवंशी, जगदीश वर्मा, पप्पू चंद्रवंशी, महेश चंद्रवंशी, रॉबिन चंद्रवंशी, अविनाश, आर्या चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में समाज के अन्य लोग उपस्थित हुए.
Also Read : झारखंड में बदलने वाला है मौसम, जानें कब होगी बारिश