रांची: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने संसद में हुई घटना का आंखों देखी पत्रकारों को बताया. उन्होंने बताया कि दिन के करीब एक बज रहे होंगे, हमलोग संसद में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे थे. उसी वक्त दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन के अंदर आ गए.

श्री चौधरी ने कहा कि दोनों युवकों ने सांसद की मदद से पास बनवाया था. उन्होंने कहा कि कई बार कुछ लोगों पास इसलिए भी जारी किए जाते हैं कि वो सदन कि कार्रवाई देखे. एक सांसद होने के नाते ये हमारी जिम्मेवारी भी होती है कि जो व्यक्ति संसद कि कार्रवाई देखना चाहे उसको हम सहयोग करें. अब संसद के अंदर प्रवेश कर वो करने वाला है इसकी जानकारी नहीं होती है. लेकिन लड़कों ने जिस तरह कि हरकत की है वो गलत है. ये संसद की सुरक्षा में चूक है.

Share.
Exit mobile version