रांची: सरायकेला जिला के चांडिल वरुण यादव को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर हुई है. हालांकि, इससे पूर्व सीआईडी ने रिपोर्ट सौंपा था, जिसके बाद सस्पेंड को लेकर आदेश निकला है. मालूम हो कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आम जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. इसको लेकर डीजीपी ने रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी को आदेश जारी किया था. डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों में थाना प्रभारी व थाना के अन्य कर्मियो को आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने के संबंध में कई दिशा-निर्देश भी जारी किये थे. इसके अलावा जारी दिशा निर्देश में कहा है कि साइबर अपराध, एसटी, एससी, मानव तस्करी और महिला अपराध से संबंधित भुक्तभोगी के आवेदन पर आवेदित थाना में ही मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करें.