नई दिल्ली: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को फटकार लगते हुए पूछा कि वह बैलट पेपर क्यों खराब कर रहे थे. इसपर जवाब देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर अनिल ने कहा कि वह बैलट पेपर खरब नहीं कर रहे थे बल्कि साइन कर रहे थे. इसपर सीजेआई ने उन्हे कहा कि वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि आप बैलट पेपर पर निशान लगा रहे थे. उन्होंने अनिल को फटकारते हुए कहा कि आपको ऐसा करने का कानूनी अधिकार नहीं है. आप पर मुकदमा चलना चाहिए.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले की कल सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव जल्द होन जरूरी है क्यूंकि दल-बदल की घटनाए हो रही हैं. उन्होंने नए सिरे से चुनाव कराने की बात भी कही. साथ ही डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिया कि एक निष्पक्ष निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जाए. निगरानी के लिए एक न्यायिक अधिकारी की भी नियुक्ति करने का आदेश दिया. वहीं रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने कबूल किया कि वह मतपत्र पर निशान लगा रहे थे. इस मामले में 20 फरवरी को दोबारा से सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: लोकपाल केस : झामुमो सुप्रीमों शिबू सोरेन ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती, सुनवाई कल