चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी मंगलवार को बोकारो डीसी ऑफिस में धरने पर बैठ गए। विधायक की नाराजगी इस बात को लेकर है कि बोकारो में वेदांता इलेक्ट्रोस्टिल द्वारा निर्मित टेंट अस्पताल के उद्घाटन में उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया।
इसके कुछ देर बाद मुख्य सचिव से उनकी फोन पर बात हुई और मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने के आश्वासन पर वो धरना से उठे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो में बने टेंट अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद अमर कुमार बाउरी धरना पर बैठ गए। डीसी ऑफिस में मौजूद बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने तत्काल मुख्य सचिव को इस बात को लेकर अवगत कराया।
उसके बाद मुख्य सचिव ने चंदनकियारी विधायक से बात की और इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने की बात कही। इसके बाद विधायक अमर बाउरी धरने से उठे।मीडिया से बात करते हुए अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को कॉरपोरेट घराने चला रही है। इसका उदाहरण आज अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाना है।
उन्होंने कहा कि वेदांता इलेक्ट्रोस्टील चंदनकियारी में स्थित है। ऐसे में स्थानीय विधायक की अनदेखी किया जाना एक गंभीर मामला बनता है। उन्होंने जिला प्रशासन पर भी कंपनी के साथ मिलकर इस तरह की दुर्भावना की कार्रवाई करने का आरोप लगाया।