नई दिल्ली : मौसम विभाग ने सोमवार को बिहार- झारखंड समेत 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का रेड अलर्ट है. इधर, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी के चलते अगले 5 दिन तक बारिश होगी. भोपाल में सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. यहां 19-20 जून तक मानसून पहुंच सकता है.
बारिश के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं
मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के बावजूद अगले तीन दिन तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट नहीं होगी, लेकिन इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. रविवार को भी देश के कई राज्यों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा 23 सेमी बारिश गुजरात के द्वारका में दर्ज की गई.
गुजरात में पहले पहुंचा मानसून, अब आगे नहीं बढ़ा
आमतौर पर गुजरात में मानसून 15 से 20 जून के बीच आता है, लेकिन इस बार गुजरात के नवसारी में 11 जून को ही मानसून की बारिश हो गई. अहमदाबाद मौसम केंद्र के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम विक्षोभ के कारण मानसून आगे नहीं बढ़ पाया है. यह 20 जून तक अहमदाबाद और सौराष्ट्र के कुछ इलाकों समेत अन्य हिस्सों में आगे बढ़ता है.
25 जून तक सौराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों को कवर कर लेता है. 30 जून तक पूरे गुजरात को कवर कर लेता है. IDM के मुताबिक अगले 5 दिनों में गुजरात के कई जिलों में आंधी आ सकती है. 19 जून को वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश के आसार हैं.