गुमला : राजनीतिक उठापटक के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने आखिरकार चुनावी मैदान में उतरने का बिगुल फूंक दिया है. कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस जेएमएम महागठबंधन को लेकर विधायक चमरा लिंडा चुनाव नहीं लड़ेंगे और महागठबंधन का धर्म निभाएंगे लेकिन सारे दावों को खारिज करते हुए चमरा लिंडा ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है.
शुरुआती दौर से लोहरदगा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जाहिर की थी लेकिन कांग्रेस ने सुखदेव भगत को प्रत्याशी घोषित कर दिया. निश्चित रूप से चमरा लिंडा के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला काफी रोचक होगा. विधायक प्रतिनिधि शिवराम कच्छप ने कहा कि 2 साल पूर्व ही तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हमने अपनी मंशा से अवगत करा दिया था कि इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं और विधायक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. वे 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.
ये भी पढ़ें : अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें : लोकतंत्र की खूबसूरती : नंगे पांव नामांकन पत्र खरीदने पहुंचा उम्मीदवार, पैसे कम पड़े तो पत्रकार ने की मदद
ये भी पढ़ें : सरयू राय ने ढुल्लू महतो पर बोला हमला, कहा- अगर स्पीडी ट्रायल हुआ तो पांच से दस वर्ष की होगी सजा