लिट्टीपाड़ा: भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आज लिट्टीपाड़ा में भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने संथाल परगना की जनता के मूड को स्पष्ट रूप से जाहिर किया, जिससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि इस बार झारखंड में बीजेपी/एनडीए की सरकार बनने जा रही है. चंपाई सोरेन ने सभा में कहा, “इस बार गठबंधन सरकार की विदाई तय है, और बीजेपी की सरकार आ रही है.” उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन दलों ने आदिवासियों के अस्तित्व और संस्कृति को खतरे में डाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो और कांग्रेस ने आदिवासियों की जमीन और अस्मिता को लूटा है, साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है.
बांग्लादेशी घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
चंपाई सोरेन ने कहा, “हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को बर्दाशत नहीं करेंगे. बीजेपी की सरकार बनते ही हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेंगे.” उन्होंने राज्य के विकास और सुरक्षा को लेकर भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि उनकी लड़ाई संथाल परगना को बचाने, भ्रष्टाचार को खत्म करने और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करने की है.
झारखंड में बीजेपी की सरकार जरूरी है
चंपाई सोरेन ने जनता से अपील करते हुए कहा, “झारखंड में बीजेपी की सरकार जरूरी है ताकि हम आदिवासियों के अस्तित्व, उनकी संस्कृति और उनके अधिकारों की रक्षा कर सकें.” उन्होंने लोगों से कमल के बटन को दबाकर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. सभा में निवर्तमान विधायक दिनेश मरांडी समेत कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.