रांची : विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान चंपाई सोरेन सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. पक्ष में 47 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े. इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने सरकार के विश्वासमत हासिल करने की घोषणा की.
चंपई सरकार के विश्वास मत जीतने पर क्या बोले सुदेश महतो?
झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AJSU पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने चंपई सरकार के विश्वास मत जीतने पर कहा कि विश्वास मत सवालों के आधार पर नहीं, सदस्यों के आधार पर हुआ. ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई, इसका जवाब उनके पास नहीं है. वह भ्रष्टाचार पर उठाए गए सवालों पर चुप थे.”
हमारे पास पूरा बहुमत : बन्ना गुप्ता
हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज ये साबित हो गया है कि हमारे पास पूरा बहुमत था. हमारे साथ कोई खेला नहीं कर सकता है. बहुमत की सरकार थी, है और रहेगी. उन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रपति शासन लगाने की सुनियोजित साजिश थी.
इसे भी पढ़ें: फ्लोर टेस्ट जीत गई चंपाई सोरेन की सरकार, समर्थन में पड़े 47 वोट