रांची : जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “मौजूदा सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि छात्रों का भविष्य इससे जुड़ा हुआ है.
छात्रों की आवाज दबाना सरकार की नाकामी
यदि सरकार ने इसे अनदेखा किया तो विपक्ष इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएगा.” चंपई सोरेन ने यह भी कहा कि छात्रों की आवाज को दबाना सरकार की नाकामी को उजागर करता है और इसे जल्द सुलझाने की आवश्यकता है. बता दें कि हजारीबाग में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, लाठीचार्ज किया था जिसमें कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गए थे.
https://x.com/ANI/status/1866740245544518075
Also Read: JSSC-CGL परीक्षा को लेकर मांडू विधायक ने विधानसभा में दिया धरना, सरकार को चेताया