रांची: झारखंड के पूर्व सीएम और कोल्हान टाइगर के नाम से फेमस चंपाई सोरेन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें माला और अंगवस्त्र देकर सदस्यता दिलाई. फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनका पार्टी में स्वागत किया गया. धुर्वा के शाखा मैदान में आयोजित अभिनंदन सह मिलन समारोह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गीता कोड़ा, कालीचरण, समीर उरांव, अमर कुमार बाउरी, मधु कोड़ा समेत अन्य मौजूद रहे.
गीता कोड़ा ने कहा कि आज उत्सव का माहौल है. झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ाई कई लोगों ने लड़ी. इस राज्य के संघर्ष में चंपाई सोरेन ने अहम भूमिका निभाई. अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा. लेकिन उस पार्टी ने चंपाई सोरेन के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया. जेएमएम ने उनके सोच और विचारों को रोकने का काम किया. विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है. समीर उरांव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर चंपाई सोरेन हमारे बीच में आ रहे है. जिसका निश्चित ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा.