जमशेदपुर : झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन जमशेदपुर के जिला उपायुक्त सभागार में समीक्षा बैठक किए. इस दौरान जिला के डीडीसी सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सभी विभागों के साथ-साथ परिवहन विभाग और कल्याण विभाग की समीक्षा की गई. मंत्री चम्पई सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही झारखंड के हर गांव शहर तक के लिए बस सेवा शुरू करने की राज्य सरकार की योजना है. उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को नवम्बर माह तक झारखंड के मुख्यमंत्री शुरू करेंगे, जो गरीबों के लिए कल्याणकारी साबित होने जा रहा है. परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि झारखंड के गरीबों तक राज्य सरकार की योजनाएं पहुंचे इसी सोच के साथ राज्य सरकार काम कर रही है, ताकि एक भी गरीब नही बचे जिसे सरकारी योजना का लाभ नहीं मिले. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है जो आगे भी करती रहेगी.
इसे भी पढ़ें: बोकारो में तैयार किया जा रहा है नगर वन योजना के तहत पार्क, कई सुविधाओ से होगा लैस