रांची: चंपाई सोरेन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ को लेकर चल रही खबरों के बीच पुलिस मुख्यालय ने प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध है. साथ ही कहा गया है कि चंपाई सोरेन की सुरक्षा उनके सुरक्षा श्रेणी के अनुसार पूरी तरह से उपलब्ध है. मुख्यमंत्री के रूप में चम्पाई सोरेन जेड प्लस श्रेणी के तहत सुरक्षा प्राप्त करते थे. वर्तमान में वह जेड प्लस (एएसएल रहित) श्रेणी से आच्छादित हैं, जिसमें उनके पास अनुमानित से अधिक सुरक्षा बल है. उनके साथ कुल 63 सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं. जिसमें विभिन्न विभागों से अंगरक्षक शामिल हैं. इसके अतिरिक्त चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन और सलाहकार धर्मेन्द्र गोस्वामी के पास भी सुरक्षा उपलब्ध है. जिससे कुल 78 सुरक्षा कर्मी उनके साथ कार्यरत हैं. बता दें कि चंपाई सोरेन ने सरकार पर आरोप लगाया था कि उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
ये है सुरक्षा विवरण
सीएम काफिले की 4 गाड़ियां वापस
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी चंपाई सोरेन के पास 7 वाहनों का बेड़ा था. जिसमें 4 गाड़ियां मुख्यमंत्री सुरक्षा काफिले का हिस्सा रही हैं. इन गाड़ियों को वापस मांगा गया. इसके बाद भी वर्तमान में चंपाई सोरेन के पास 5 वाहनों की प्रतिनियुक्ति है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.