जोहार ब्रेकिंग

युवाओं को नशे की गिरफ्त में नहीं आने देंगे, इसमें सबकी सहभागिता जरूरी: चंपाई सोरेन

 रांची : मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन ने आज मोरहाबादी मैदान में आयोजित “नशे के खिलाफ राज्य स्तरीय जागरूकता” कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नशा मुक्त झारखंड बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है. गांव, मोहल्ला, पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशे का व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है. खासकर स्कूल, कॉलेज आदि में नशा तस्कर युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन ने कई स्थानों पर अफीम की खेती को नष्ट किया है. ब्राउन शुगर, गांजा, डोडा आदि मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. सैकड़ों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जिला पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है और सप्लाई चेन की पहचान कर कार्रवाई भी की जा रही है. युवा प्रदेश और देश का भविष्य हैं, उन्हें नशे की गिरफ्त में नहीं आने देंगे.

नशा मानव जीवन में विनाश का कारण

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे प्रदेश और देश का भविष्य हैं. युवाओं को नशा मुक्त रखकर ही समृद्ध प्रदेश का निर्माण किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी परिवार या समाज नशा मुक्त रहकर ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है. नशा मानव जीवन में विनाश का कारण बनता है. नशा एक शारीरिक खतरा है. नशा शरीर को नुकसान पहुंचाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में रहेगा तो इसका नकारात्मक प्रभाव उसके जीवन के साथ-साथ राज्य और देश के भविष्य पर भी पड़ेगा. किसी भी परिस्थिति में राज्य के युवाओं को नशे की गिरफ्त में नहीं आने दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सभी के लिए संकल्प लेने और प्रतिज्ञा लेने का दिन है कि हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे और नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्यों द्वारा झारखंड सरकार नशाबंदी के लिए पूर्णतया प्रतिबद्धपुस्तिका का भी अनावरण किया गया. नशे के खिलाफ राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में मानव श्रृंखला, साइकिल रेस, बच्चों की मैराथन दौड़ आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए.

 ये रहे मौजूद

मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना दादेल, महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव मनोज कुमार, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता, आईजी सीआईडी, डीआईजी रांची, उपायुक्त रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

12 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

12 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

14 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

14 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

14 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

15 hours ago

This website uses cookies.