रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सत्ताधारी विधायकों को शाम 5:30 बजे का वक्त दिया था. चंपई सोरेन के साथ 5 विधायक राजभवन पहुंचे है. राज्यपाल से मिलने के बाद सभी राजभवन से बाहर निकले. चंपई सोरेन ने कहा कि हमने सरकार गठने करने का दावा पेश किया है. 22 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. राज्यपाल ने कहा है कि इस पर सलाह ली जा रही है. वहीं आलमगीर आलम ने कहा कि हमलोगों ने राज्यपाल से कहा कि बिहार में पांच घंटे में सरकार का गठन हो गया. इस पर राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही निर्णय लेंगे. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्यपाल से आश्वासन मिला है कि जल्द ही बुलावा भेजेंगे. इससे पहले राज्यपाल ने 5 विधायकों को राजभवन आने का आमंत्रण दिया था. जानकारी के मुताबिक विधायक दल के नेता चंपई सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, झाविमो विधायक प्रदीप यादव के जाने का समय तय हुआ था. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हमलोगों ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. अभी तक राज्यपाल से कोई आमंत्रण नहीं मिला है. इसलिए हमलोग राज्यपाल से गुहार लगाने आए है कि राज्य में विकट स्थिति पैदा हो गई है. इसलिए हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दें.

Share.
Exit mobile version